लॉकडाउन में सुनील गावस्कर ने बढ़ा ली दाढ़ी, बोले- वैसे भी अब हमें कौन देखता है

70 साल के पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावसकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा के साथ एक यूट्यूब वीडियो में नजर आए हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 14, 2020 17:46 IST

Open in App

विश्व के महानतम बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर पर इन दिनों लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है। गावस्कर अपने पुराने घर में आए थे। इसी बीच लॉकडाउन की घोषणा हो गई। अब ऐसे में गावस्कर की शेविंग किट नए वाले घर में ही छूट गई।

गावस्कर ने काफी वक्त से शेविंग नहीं की है। ऐसे में उनके चेहरे पर सफेद दाढ़ी काफी हद तक देखी जा सकती है। हाल ही में गावस्कर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा के साथ यूट्यूब पर नजर आए, जिसमें उन्होंने दाढ़ी के बढ़ने की वजह भी बताई।

उन्होंने कहा, "दाढ़ी बढ़ गई है क्योंकि इस पुराने घर में आया तो सामान सारा नए घर में रह गया... वैसे भी अब हमें कौन देखने वाला है... सबसे अहम चीज है कि अब तक बीवी ने कोई आपत्ति नहीं जताई है..."

10 जुलाई 1949 को जन्मे सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में 16 बार नाबाद रहते हुए 34 शतक और 45 अर्धशतक की मदद से 10122 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने नाबाद 236 रन की भी पारी खेली थी। वहीं बात अगर वनडे की करें तो इस खिलाड़ी ने 108 मैचों में 62.26 की स्ट्राइक के साथ 3092 रन बनाए। गावस्कर को 1975 में अर्जुन पुरस्कार, 1980 में विस्डन और उसी वर्ष पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।

टॅग्स :कोरोना वायरससुनील गावस्करपाकिस्तान क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडियाइंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या