बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे वनडे के दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली।
मुशफिकुर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी बांग्लादेश टीम के लिए जैसे ही 8 रन बनाए उन्होंने वनडे में अपने 6000 रन पूरे किए।
32 वर्षीय रहीम ये उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले बांग्लादेश के लिए ये उपलब्धि सिर्फ तमीम इकबाल (6890) और शाकिब अल हसन (6323) ने हासिल की थी।
बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज
तमीम इकबाल- 6890 रनशाकिब अल हसन-6323 रनमुशफिकुर रहीम-6000*
मुशफिकुर रहीम ने छोड़ा जयसूर्या, जयवर्धने, मैकलम को पीछे
मुशफिकुर रहीम ने ये उपलब्धि अपने 201वीं वनडे पारी में हासिल की। उन्होंने इसके साथ ही कई दिग्गज खिलाड़ियों को सबसे तेज 6000 रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
मुशफिकुर रहीम ने इस उपलब्धि को हासिल करने के मामले में तिलकरत्ने दिलशान, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अर्जुन रणतुंगा, वकार यूनिस, सलीम मलिक, स्टीफन फ्लेमिंग, सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने, ब्रैंडन मैकलम, स्टीव वॉ और एलन बॉर्डर जैसे दिगग्ज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।
तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 91 रन से जीतकर श्रीलंका सीरीज में 1-0 से आगे है।
रहीम को शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के साथ बांग्लादेश क्रिकेट टीम की त्रिमूर्ति कहा जाता है। इन तीनों ने पिछले कुछ सालों के दौरान बांग्लादेश टीम को कई यादगार जीत और अलग पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
मुशफिकुर रहीम ने अपना टेस्ट डेब्यू मई 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ और वनडे डेब्यू अगस्त 2006 में जिम्बाब्वे में किया था। उन्होंने 215 वनडे में 7 शतकों और 36 अर्धशतकों की मदद से 6000 से ज्यादा रन बनाने के अलावा 66 टेस्ट मैचों में 6 शतकों और 19 अर्धशतकों की मदद से 4006 रन बनाए हैं।