बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका ने किया कुछ ऐसा, जिसके लिए फैंस को करना पड़ा 44 महीने लंबा इंतजार

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम विकेटकीपर मुश्फिकर रहीम की नाबाद 98 रन की पारी के बावजूद आठ विकेट पर 238 रन ही बना सकी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 29, 2019 15:58 IST

Open in App

श्रीलंका ने बांग्लादेश को कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 7 विकेट से मात दी। इसके साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज पर मेजबान श्रीलंका ने 2-0 से कब्जा जमा लिया। श्रीलंका ने पहला मैच 91 रनों से जीता था।

44 महीनों बाद घर में जीती सीरीज: श्रीलंका ने 3 साल और 8 महीने बाद अपने घर में कोई द्विपक्षीय सीरीज जीती है। इससे पूर्व श्रीलंका ने नवंबर 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीती थी। इस दौरान श्रीलंकाई टीम विदेश में भी सिर्फ 2 सीरीज ही अपने नाम कर सकी। श्रीलंका ने जून 2016 में आयरलैंड को 2-0 से हराया था, जबकि इस साल मई में स्कॉटलैंड के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की थी।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम विकेटकीपर मुश्फिकर रहीम की नाबाद 98 रन की पारी के बावजूद आठ विकेट पर 238 रन ही बना सकी। रहीम ने 110 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 98 रन बनाए। श्रीलंका के लिए धनंजय के अलावा नुवान प्रदीप और इसरू उदाना ने दो-दो विकेट लिए।

टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की सलामी जोड़ी के रूप में अविष्का फर्नांडो और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (15) ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। अविष्का फर्नांडो ने 75 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली। उनके अलावा कुसल परेरा 30 रन बनाकर आउट हुए।

श्रीलंका का जब तीसरा विकेट गिरा, तो स्कोर 146 तक पहुंच चुका था। यहां से कुसल मेंडिस (41) और एंजेलो मैथ्यूज (52) ने अटूट साझेदारी करते हुए 44.4 ओवर में टीम को जीत दिला दी। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 2, जबकि मेहदी हसन ने 1 विकेट झटका। 

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमक्रिकेट रिकॉर्डमुशफिकुर रहीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या