SRH vs RR, IPL 2025:सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) रविवार 23 मार्च को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबला कर रही है। इस मुकाबले में एसआरएच के बायें हाथ के गेंदबाज ईशान किशन ने 45 गेंदों में शतक जड़ दिया। उन्होंने 106 रनों (47 गेंदें) की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया है। टीम ने अपने घरेलू मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 286/6 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया है। एसआरएच के लिए तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए ईशान ने शुरुआत से और अंत तक आक्रामक बल्लेबाजी की।
एसआरएच को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला, जिसके बाद अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हैड की सलामी जोड़ी राजस्थान के गेंदबाजों पर टूट पड़ी। एसआरएच ने छह ओवर के पावरप्ले के अंत में एक विकेट पर 94 रन बनाए। छह ओवर के चरण के अंत में उच्चतम स्कोर बिना किसी नुकसान के 125 रन है, जो SRH ने 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। 94 का स्कोर सनराइजर्स का अपने इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर भी है और इस चरण के दौरान रॉयल्स द्वारा दिया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
ट्रैविस हैड ने 31 गेंदों में 9 छक्के और 3 छक्के लगाकर 67 रन बनाए। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की खूब धज्जियां उड़ाईं। उनके अलावा क्लासेन और नितीश रेड्डी ने छोटी लेकिन बेहद ही तूफानी पारी खेली। दोनों ने क्रमश: 34 (15 गेंद) और 30 (14 गेंद) रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने भी अपने हाथ खोले और 11 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान रॉयल्स के लिए तुषार देशपांडे सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट लिए।