South Africa vs Pakistan, 2nd T20I: 10 छक्के, 7 चौके, 63 गेंद और 117 रन?, कमाल की पारी, 3 गेंद पहले पाकिस्तान को हराया, दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 2-0 से आगे

South Africa vs Pakistan, 2nd T20I: रीजा हेंडरिक्स ने 63 गेंद में 117 रन बनाये जिससे मेजबान टीम ने 206 रन के लक्ष्य के जवाब में तीन विकेट पर 210 रन बना लिये।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2024 10:15 IST

Open in App
ठळक मुद्देसईम अयूब के 57 गेंद पर नाबाद 98 रन की मदद से पांच विकेट पर 206 रन बनाये थे। शतक पूरा नहीं कर सके, पारी की आखिरी नौ गेंद खेलने का मौका ही नहीं मिला।दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की श्रृंखला एक मैच बाकी रहते 2 . 0 से अपने नाम कर ली।

South Africa vs Pakistan, 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को तीन गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराकर दो साल से अधिक समय में पहली बार टी20 श्रृंखला जीत ली । सलामी बल्लेबाज रीजा हेंडरिक्स ने 63 गेंद में 117 रन बनाये जिससे मेजबान टीम ने 206 रन के लक्ष्य के जवाब में तीन विकेट पर 210 रन बना लिये। इससे पहले पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज सईम अयूब के 57 गेंद पर नाबाद 98 रन की मदद से पांच विकेट पर 206 रन बनाये थे। अयूब बदकिस्मत रहे कि अपना शतक पूरा नहीं कर सके चूंकि पारी की आखिरी नौ गेंद उन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिला।

दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की श्रृंखला एक मैच बाकी रहते 2 . 0 से अपने नाम कर ली। यह अगस्त 2022 के बाद टी20 श्रृंखला में उसकी पहली जीत है । दोनों टीमों ने मिलकर 416 रन बनाये जो उनके आपसी टी20 इतिहास में 17 साल में पहली बार हुआ है । हेंडरिक्स उस समय क्रीज पर आये जब दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट 28 रन पर गंवा दिये थे ।

उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के और सात चौके जड़े । उन्होंने रासी वान डेर डुसेन के साथ तीसरे विकेट के लिये 157 रन की साझेदारी की । वान डेर डुसेन 38 गेंद में 66 रन बनाकर नाबाद रहे । आखिरी टी20 मैच शनिवार को जोहानिसबर्ग में खेला जायेगा । 

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या