South Africa vs Australia, 3rd ODI 2023: मार्कराम का कारनामा, चौके और छक्के की बरसात, 74 गेंद और 102 रन, ऑस्ट्रेलिया को 111 रन से हराया, सीरीज में कंगारू 2-1 से आगे

South Africa vs Australia, 3rd ODI 2023: एडेन मार्कराम के शतक और गेराल्ड कोएट्जी के चार विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 111 रन से हराया। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 13, 2023 11:53 IST

Open in App
ठळक मुद्देपांच मैचों की सीरीज में अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है। एडेन मार्कराम के शानदार शतक की मदद से 338 रन का मजबूत स्कोर बनाया। 

South Africa vs Australia, 3rd ODI 2023: आखिरकार प्रोटियाज़ को जीत नसीब हुई। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे में शानदार कमबैक किया और ऑस्ट्रेलिया को 111 रन से हराया। पांच मैचों की सीरीज में अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है। 

दक्षिण अफ्रीका ने डी कॉक के तूफानी 82 रन और एडेन मार्कराम के शानदार शतक की मदद से 338 रन का मजबूत स्कोर बनाया। एडेन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 34.3 ओवर में 227 रन पर आउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की यह इस दौरे में पहली पराजय है। उसने इससे पहले टी20 श्रृंखला के तीनों मैच और वनडे श्रृंखला के पहले दोनों मैच में जीत दर्ज की थी। मार्कराम ने 74 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस पारी में नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं।

उन्होंने जोश हेजलवुड की पारी की अंतिम गेंद पर वनडे में अपना दूसरा शतक पूरा किया। क्विंटन डिकॉक (82) और कप्तान तेंबा बाावुमा (57) ने पहले विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई। इनके अलावा रिजा हेंड्रिक्स ने 39 और मार्को यानसेन ने 32 रन का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की और एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 157 रन था। डेविड वॉर्नर (78) पूरे प्रवाह में बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तभी रन लेते समय उनका जूता निकल गया और वह रन आउट हो गए।

इसके बाद आस्ट्रेलिया ने लगातार विकेट गंवाए और 35वें ओवर में उसकी पूरी टीम आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज कोएट्जी ने 50 रन देकर चार विकेट लिए जबकि स्पिनर तबरेज शम्शी और केशव महाराज ने दो-दो विकेट हासिल किए।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमऐडेन मार्कराम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या