पूर्व रणजी क्रिकेटर की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार, शराब को लेकर हुई थी झड़प

Jayamohan Thampi: केरल के पूर्व रणजी क्रिकेटर जयमोहन थम्पी की मौत के मामले में उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर पुलिस का आरोप है कि उसने ही की पिता की हत्या

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 10, 2020 1:20 PM

Open in App
ठळक मुद्देकेरल के पूर्व क्रिकेटर जयमोहन थम्पी की लाश उनके घर से बरामद हुई थीपुलिस के मुताबिक, शराब को लेकर हुई बहस के बाद बेटे ने की थी उनकी हत्या

केरल के पूर्व रणजी क्रिकेटर जयमोहन थम्पी (Jayamohan Thampi) की हत्या के आरोप में उनके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। 64 वर्षीय थम्पी पिछले हफ्ते तिरुवनंतपुरम स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे। पुलिस के मुताबिक थम्पी की हत्या उनके 33 वर्षीय बेटे अश्विन ने की थी।

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जयमोहन की मौत शराब के नशे में उनके बेटे अश्विन के साथ हुई झड़प के दौरान सिर में लगी चोट की वजह से हुई थी। फोर्ट के असिस्टेंट कमिश्नर आर प्रथापन ने कहा कि ये घटना शनिवार शाम को हुई थी।

शराब को लेकर बेटे के साथ हुई थी जयमोहन की झड़प

एसी ने कहा, 'पिता और पुत्र में साथ में घर पर नियमित रूप से शराब पीने की आदत थी। शनिवार को भी यही हुआ। अश्विन जयमोहन के डेबिट कार्ड का प्रयोग करके और शराब खरीदने के लिए एटीएम से पैसे निकालना चाहता था। लेकिन जब जयमोहन ने इस पर आपत्ति जताई तो झगड़ा शुरू हो गया।'

इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस झड़प के दौरान जयमोहन फिसल गए और बरामदे में गिर गए, जिससे उनका चेहरा फर्श से टकरा गया। वह वहां कुछ देर तक गिरे रहे, जब तक उनका बेटा घसीटकर उनको अंदर नहीं ले आया। उनके बेटे ने इसके बाद तक तक शराब पीना जारी रखा, जब तक कि उनकी मौत नहीं हो गई।

केरल के लिए 6 रणजी मैच खेले थे (Twitter)" title="80 वर्षीय जयमोहन थम्पी केरल के लिए 6 रणजी मैच खेले थे (Twitter)"/>
80 वर्षीय जयमोहन थम्पी केरल के लिए 6 रणजी मैच खेले थे (Twitter)

केरल के लिए रणजी मैच खेले थे जयमोहन थम्पी

केरल के लिए 80 के दशक में छह रणजी मैच खेलने वाले जयमोहन थम्पी का बेटा अश्विन केरला कैपिटल में शेफ के तौर पर काम करता है। हीं जयमोहन स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर के डेप्युटी जनरल मैनेजर के पद से रिटायर हुए थे।

अल्लापुझा के रहने वाले जयमोहन अपने करियर में केरल के कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेले, जिनमें रंजीत थॉमस जैसे नाम शामिल हैं, बाद में उन्होंने बैंकिंग सेक्टर में नौकरी कर ली। हालांकि इसके बाद भी जयमोहन इंटर-बैंक मैचों में खेलते रहे। उनकी पत्नी अनीता का कुछ साल पहले निधन हो गया था और पुलिस के मुताबिक, पत्नी की मौत ने उन्हें निराशा में ढकेल दिया था।

टॅग्स :क्रिकेटकेरल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या