IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से करारी शिकस्त दी, धर्मशाला में इंग्लैंड ने अश्विन के सामने घुटने टेके, सीरीज पर 4-1 से कब्जा

भारत ने इंग्लैंड के 218 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर 259 रन की बढ़त ली। लेकिन इंग्लैंड की टीम 195 पर सिमट गई। अपने 100वें मैच की दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट लिए। मैच में अश्विन ने 9 विकेट लिए।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: March 9, 2024 02:11 PM2024-03-09T14:11:23+5:302024-03-09T14:12:52+5:30

IND vs ENG India defeated England by an innings and 64 runs Ashwin took 9 wickets | IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से करारी शिकस्त दी, धर्मशाला में इंग्लैंड ने अश्विन के सामने घुटने टेके, सीरीज पर 4-1 से कब्जा

सीरीज पर 4-1 से कब्जा

googleNewsNext
Highlightsभारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से करारी शिकस्त दीइंग्लैंड की टीम 195 पर सिमट गईअपने 100वें मैच की दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट लिए

IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवे और आखिरी टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से करारी शिकस्त दी।  भारत ने इंग्लैंड के 218 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर 259 रन की बढ़त ली। लेकिन इंग्लैंड की टीम 195 पर सिमट गई। अपने 100वें मैच की दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट लिए। मैच में अश्विन ने 9 विकेट लिए। 

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आक्रामक रूख अपनाया और इस प्रयास में अपने विकेट गंवाए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पीठ में जकड़न के कारण मैदान पर नहीं उतरे और ऐसे में बुमराह ने टीम की अगुवाई करते हुए अश्विन के साथ नई गेंद संभाली। अश्विन ने शुरू से ही इंग्लैंड पर कर बरपाया। उन्होंने एक बार फिर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (02) को नहीं टिकने दिया। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज पिछले मैचों में भी अश्विन के सामने संघर्ष करता हुआ नजर आया था। उन्होंने जवाबी हमला करने की रणनीति अपनाई लेकिन अश्विन की गेंद उनको गच्चा देकर विकेटों में समा गई। पिच से टर्न और उछाल मिल रही थी और ऐसे में अश्विन ने जैक क्रॉली (0) के लिए लेग स्लिप लगाई। उनकी गेंद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर लेग स्लिप में खड़े सरफराज खान के सुरक्षित हाथों में चली गई। 

अश्विन ने ओली पोप (19) के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया। इंग्लैंड के बल्लेबाज ने उनकी सीधी गेंद पर स्वीप करने के प्रयास में स्क्वायर लेग पर कैच दिया। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे जॉनी बेयरस्टो (31 गेंद पर 39 रन) ने रूट के साथ मिलकर आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने अश्विन पर तीन छक्के भी लगाए लेकिन कुलदीप ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करके उनकी पारी लंबी नहीं खिंचने दी। इस बीच उनकी पहली स्लिप में खड़े शुभमन गिल से नोक झोंक भी हुई। 

पांचवे और आखिरी टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक खास उपलब्धि हासिल की। तीसरे दिन की सुबह कुलदीप यादव का विकेट लेकर एंडरसन ने टेस्ट में अपने 700 विकेट पूरे किए। एंडरसन इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। जेम्स एंडरसन ने अपना पहला टेस्ट 2003 में खेला था और और 21 साल बाद, 41 साल की उम्र में उन्होंने 700 विकेट पूरे किए।

एंडरसन ने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उम्र बढ़ने के बावजूद उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। एंडरसन ने इंग्लैंड की तरफ से 194 एकदिवसीय मैच और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेले हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे करने के लिए केवल 13 विकेट की जरूरत है। 

Open in app