Kerala: मां-बाप समेत 3 बच्चों की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, घटना से कोट्टायम शहर में पसरा मातम, जानिए क्या है मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 6, 2024 10:03 AM2024-03-06T10:03:23+5:302024-03-06T10:08:00+5:30

केरल के कोट्टायम शहर में मातम पसरा है क्योंकि यहां पर एक परिवार में मां-बाप समेत तीन बच्चे संदिग्ध तरीके से मृत पाये गये हैं।

Kerala: 3 children including their parents died under suspicious circumstances, mourning spread in Kottayam city due to the incident, know what is the matter | Kerala: मां-बाप समेत 3 बच्चों की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, घटना से कोट्टायम शहर में पसरा मातम, जानिए क्या है मामला

Kerala: मां-बाप समेत 3 बच्चों की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, घटना से कोट्टायम शहर में पसरा मातम, जानिए क्या है मामला

Highlightsकेरल के कोट्टायम जिले में बीते मंगलवार को ऐसी घटना हुई है कि पूरे शहर में मातम पसरा हैकोट्टायम जिले में एक परिवार में मां-बाप समेत तीन बच्चे संदिग्ध तरीके से मृत पाये गये हैंमामले की जांच से प्रतीत हुआ कि शख्स ने पत्नी और बच्चों की हत्या करके आत्महत्या कर ली

तिरुवनंतपुरम: केरल के कोट्टायम जिले में बीते मंगलवार को ऐसी घटना हुई है कि पूरे शहर में मातम पसरा है। जी हां, कोट्टायम में मां-बाप समेत तीन बच्चों का एक ही परिवार संदिग्ध तरीके से मृत पाये गये हैं।

बताया जा रहा है कि इन सभी पांचों लोगों की मौत रहस्यमयी तरीके से अपने ही घर में हुई है। इस घटना से इलाके के लोग सकते में हैं।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार पुलिस को प्राथमिक जांच से पता चला कि अकलाकुन्नम के रहने वाले 44 साल के जैसन थॉमस, उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चे अपने घर में मृत मिले हैं।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है लेकिन मामले की प्रथमदृष्टया पड़ताल से लगते है कि थॉमस ने पहले अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या की और उसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली है।

जानकारी के अनुसार जैसन थॉमस का परिवार कोट्टायम के पूवारानी इलाके में किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने कहा कि जैसन ने अपनी 29 वर्षीय पत्नी मरीना बेनी सहित उसके चार और दो साल के दो बच्चों के साथ सात महीने के बच्ची को मौत के घाट उतारा और उसके बाद फिर खुद को मौत की गोद में सो गया।

इस संदिग्ध घटना की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि ड्राइवर के तौर पर काम करने वाले जैसन ने मंगलवार की सुबह अपने बड़े भाई को अपने घर आने के लिए कहा था और जब भाई घर में दाखिल हुआ तो उसने घर में परिवार के सभी सदस्यों को घर में मृत अवस्था में पाया।

उसके बाद थॉमस के भाई ने पड़ोसियों की मदद से मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटना की जांच अभी जारी है।

Web Title: Kerala: 3 children including their parents died under suspicious circumstances, mourning spread in Kottayam city due to the incident, know what is the matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे