Thiruvananthapuram Crime News: प्रेमी ने 46 वर्षीय महिला मित्र पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई, आग की चपेट में खुद आने पर कुएं में कूदकर जान बचाई, पीड़िता ने अस्पताल में दम तोड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 5, 2024 03:58 PM2024-03-05T15:58:27+5:302024-03-05T15:59:30+5:30

Thiruvananthapuram Crime News: पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरू में मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 326 (स्वेच्छा से आग से गंभीर चोट पहुंचाना) और 447 (आपराधिक अनाधिकार प्रवेश) के तहत दर्ज किया गया था।

Thiruvananthapuram Crime News lover poured petrol her 46-year-old female friend set her fire when herself came in grip of fire saved her life by jumping into well 90 percent burnt victim died in hospital | Thiruvananthapuram Crime News: प्रेमी ने 46 वर्षीय महिला मित्र पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई, आग की चपेट में खुद आने पर कुएं में कूदकर जान बचाई, पीड़िता ने अस्पताल में दम तोड़ा

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने कहा कि आरोपी पीड़िता का दोस्त था।कुएं से निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।पीड़िता एक विधवा थी और वह अपनी बेटी और मां के साथ रहती थी। 

Thiruvananthapuram Crime News: तिरुवनंतपुरम में एक व्यक्ति ने अपनी 46 वर्षीय महिला मित्र पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया जिससे उसकी मंगलवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी और कहा कि भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात की इस घटना में महिला 90 प्रतिशत तक झुलस गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान महिला ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। पोथेनकोड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना में आरोपी व्यक्ति भी लगभग 60-70 प्रतिशत जल गया था और फिलहाल तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने कहा कि आरोपी पीड़िता का दोस्त था।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी रात में महिला के घर पहुंचा और उसे बाहर आने के लिए कहा। लेकिन महिला जैसे ही बाह आयी, दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और मामला इतना बढ़ गया कि उसने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी। पुलिस ने कहा कि आग की चपेट में आरोपी भी आ गया लेकिन वह पास के एक कुएं में कूद गया।

मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आरोपी को कुएं से निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कहा कि पीड़िता और आरोपी दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 90 प्रतिशत तक जलने के कारण महिला ने आज सुबह दम तोड़ दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरू में मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 326 (स्वेच्छा से आग से गंभीर चोट पहुंचाना) और 447 (आपराधिक अनाधिकार प्रवेश) के तहत दर्ज किया गया था।

लेकिन महिला की मौत हो जाने के मद्देनजर जांच की कार्रवाई समाप्त होने के बाद धारा 302 (हत्या) जोड़ी जाएगी। पुलिस ने कहा कि इस अपराध को अंजाम देने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़िता एक विधवा थी और वह अपनी बेटी और मां के साथ रहती थी। 

Web Title: Thiruvananthapuram Crime News lover poured petrol her 46-year-old female friend set her fire when herself came in grip of fire saved her life by jumping into well 90 percent burnt victim died in hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे