स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में मचाया तहलका, किया सुपर लीग में 421 रन ठोकते हुए बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Smriti Mandhana: भारत की स्टार महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने किया सुपर लीग में तहलका मचाते हुए बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 29, 2018 17:23 IST

Open in App

लंदन, 29 अगस्त: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने अपने बल्ले का दम इंग्लैंड में भी दिखाया है। स्मृति मंधाना इंग्लैंड की घरेलू महिला टी20 लीग किया सुपर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। 

स्मृति इस टूर्नामेंट में वेस्टर्न स्टोर्म फ्रेंचाइजी के लिए खेली। पहली बार किया सुपर लीग में खेली स्मृति मंधाना ने ही इस सीजन में इस लीग का पहला शतक जड़ा।  मंधाना ने किया सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मैचों में 9 पारियों में 60.14 की औसत से सर्वाधिक 421 रन बनाए। इसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। मंधाना ने इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक महज 18 गेंदों में जड़ा। 

उन्होंने वेस्टर्न स्टोर्म के लिए ये पारी लाफबॉरो लाइटनिंग के लिए खेली और 4 छक्कों और पांच चौकों की मदद से महज 19 गेंदों में 52 रन की जोरदार पारी खेली। इस टूर्नामेंट में उन्होंने टी20 में अपना पहला शतक भी जड़ा। मंधाना ने इस टूर्नामेंट में 21 छक्के और 45 चौके जड़े और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली खिलाड़ी भी रहीं।

मंधाना के अलावा इस टूर्नामेंट में एक और भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने भी हिस्सा लिया। हरमनप्रीत ने 7 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 164 रन बनाए। भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हालांकि मंधाना जितनी कामयाब नहीं रहीं लेकिन अंतिम दो मैचों में उन्होंने 44 और 74 रन की नाबाद पारी खेली। 

भारत को इन दोनों से इस साल 9 से 18 नवंबर तक वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले टी20 क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस वर्ल्ड कप में भारत को पूल बी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, आयरलैंड और पाकिस्तान के साथ रखा गया है।

किया सुपर लीग 2018 का खिताब सरे स्टार्स ने फाइनल में लाफबॉरो लाइटनिंग को 66 रन से शिकस्त देते हुए जीता। सरे स्टार्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए जिसके जवाब में लाफबॉरो लाइटनिंग की टीम 117 रन पर सिमट गई। स्टार्स के लिए 58 गेंदों में 104 रन की तूफानी पारी खेलने वाली लिजेली ली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

टॅग्स :स्मृति मंधानाटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या