ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी 'वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर', आईसीसी की वनडे-टी20 टीम में स्मृति मंधाना

23 साल की मंधाना ने 51 एकदिवसीय और 66 टी20अंतरराष्ट्रीय के अलावा दो टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

By भाषा | Updated: December 17, 2019 14:36 IST

Open in App

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की साल की एकदिवसीय और टी20 टीम में शामिल किया गया है। एकदिवसीय टीम में मंधाना के साथ झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को भी जगह मिली है जबकि और टी20 टीम में उनके साथ हरफनमौला दीप्ति शर्मा है।

23 साल की मंधाना ने 51 एकदिवसीय और 66 टी20अंतरराष्ट्रीय के अलावा दो टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने एकदिवसीय और टी20 में 3476 रन बनाये है। इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 148 रन की पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी को साल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी चुनी गयी है। इस हरफनमौला खिलाड़ी के नाम 2019 में 73.50 की औसत से 441 रन बनाने के अलावा 13.52 की औसत से 21 विकेट भी है। पेरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एक हजार रन और 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर हैं। पेरी को इसके साथ ही सभी प्रारूप को मिलाकर दिये जाने वाले रशेल हेहोई-फ्लिंट पुरस्कार (साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर) के लिए चुना गया।

तीन साल में दूसरी बार इस पुरस्कार के लिए चुनी गयी पेरी ने कहा, ‘‘ यह शानदार सम्मान है और मैं थोड़ी हैरान हूं क्योंकि इस साल कई शानदार प्रदर्शन देखेने को मिले। साल का अंत इस तरह से करना निजी तौर पर बेहतरीन है।’’ ऑस्ट्रेलिया की ही मेग लैनिंग को एकदिवसीय और टी 20 दोनों टीमो का कप्तान चुना गया है।

लैनिंग ने कहा, ‘‘कई शानदार खिलाड़ियों वाली आईसीसी की साल की एकदिवसीय टी20 कप्तान चुना जाना बहुत बड़ा सम्मान है। आस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह बेहद ही अच्छा साल रहा और हम अब 2020 की तरफ देख रहे है।’’ वर्ष के उभरती हुई क्रिकेटर का पुरस्कार थाईलैंड की चानिडा सुथिरयुंग को दिया गया। छब्बीस साल की इस तेज गेंदबाज ने इस साल आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर में 12 विकेट लिए थे।

टॅग्स :आईसीसी अवॉर्ड्सस्मृति मंधानाआईसीसीभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या