स्मृति मंधाना ने ठोके 72 रन, भारत-ए ने पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया-ए को 4 विकेट से हराया

स्मृति मंधाना की पारी की बदौलत महिला टीम ने 19 ओवर में 161 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

By विनीत कुमार | Updated: October 22, 2018 15:58 IST2018-10-22T15:58:56+5:302018-10-22T15:58:56+5:30

smriti mandhana hits 72 runs and india a beats australia a by four wickets in 1st t20 | स्मृति मंधाना ने ठोके 72 रन, भारत-ए ने पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया-ए को 4 विकेट से हराया

स्मृति मंधाना (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत-ए ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में सोमवार को खेले गये पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली।

मंधाना की पारी की बदौलत महिला टीम ने 19 ओवर में 161 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर ताहिला मैकग्राथ ने 23 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। वहीं, नाओमी स्टेलेनबर्ग ने 39 और हीदर ग्राहम ने 43 रन बनाए। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और अनुजा पाटिला ने दो-दो विकेट झटके।

इसके जवाब में भारत-ए ने पहले ही ओवर में ओपनर जेमिमा रोड्रिग्ज का विकेट गंवा दिया। अगली ही गेंद पर विकेटकीपर-बल्लेबाज तान्या भट्ट भी बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 116 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला। मंधाना ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए।

लक्ष्य से पहली ही मंधाना और कौर आउट हो गईं। इसके बाद पूजा वस्त्राकर (21 नाबाद) और दीप्ति (11 नाबाद) ने टीम को जीत तक पहुंचाया। सीरीज का दूसरा मैच इसी मैदान पर 24 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Open in app