SL vs BAN: एशिया कप के 'करो या मरो' मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए यह 'करो या मरो मुकाबला' है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शनिवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। 

By रुस्तम राणा | Updated: September 9, 2023 14:45 IST

Open in App

Asia Cup 2023:एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए यह 'करो या मरो मुकाबला' है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शनिवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। 

टॉस जीतकर कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा, हम पहले क्षेत्ररक्षण करेंगे, कोई विशेष कारण नहीं, आसपास थोड़ी बारिश हो सकती है। हमारे पास एक अतिरिक्त गेंदबाज है और हम पहले गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने कहा, जीत की स्थिति जरूर है, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में खेलना आसान नहीं है। आत्मसंतुष्टि के लिए कोई जगह नहीं है, यह पाकिस्तान से थोड़ा अलग है और हमें सामंजस्य बिठाना होगा। टीम में एक बदलाव है, नसुम ने अफीफ हुसैन की जगह ली है। 

वहीं श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा, बल्लेबाजी के दौरान रोशनी के नीचे थोड़ा सीम और स्पिन करेगा। हमें जीत के लिए अपने लक्ष्य का बचाव करना होगा। हमारे पास पाथिरन और थीक्षाना जैसे क्लास गेंदबाज हैं, जिससे हमें अफगानिस्तान के खिलाफ लड़ने में मदद मिली। बात खुद पर भरोसा करने और प्रक्रिया का पालन करने की है। खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और यह एक अच्छी टीम बनने की कुंजी है। टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं है। 

दोनों देशों की अंतिम एकादश इस प्रकार हैं - 

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

टॅग्स :एशिया कपश्रीलंका क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या