शुभमन गिल पर बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट दी, जानिए अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को खेलेंगे या नहीं!

सलामी बल्लेबाज गिल, जो चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, वह अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को दिल्ली में टीम के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 9, 2023 16:33 IST

Open in App
ठळक मुद्देशुभमन गिल के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट गिल पूरी तरह ठीक नही हुए हैं11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं होंगे

 Medical Update Shubman Gill:  बीसीसीआई ने भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताया है कि गिल पूरी तरह ठीक नही हुए हैं और वह 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। 

बीसीसीआई की तरफ से जारी मेडिकल अपडेट में कहा गया, "टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल 9 अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे। सलामी बल्लेबाज जो चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, वह अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर को दिल्ली में टीम के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।"

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले गिल डेंगू की चपेट में आ गए थे। उनकी जगह ईशान किशन को टीम में मौका मिला। हालांकि ईशान इस मौके को भुना नहीं सके और अपने विश्वकप के पहले मैच में ही बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए।

बता दें कि गिल के बिना चेन्नई में उतरी टीम इंडिया को मुसीबत का सामना करना पड़ा। एक समय भारत के तीन विकेट केवल 2 रन पर गिर गए थे। हालांकि बाद में विराट कोहली और केएल राहुल की शानदार पारियों के दम पर भारत ने मैच 6 विकेट से जीत लिया।

भारत ने 200 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 41.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। चेज मास्टर कोहली (85 रन, 116 गेंद) और केएल राहुल (नाबाद 97 रन, 115 गेंद) की जोड़ी ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। 

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में ईशान किशन को शून्य पर आउट कर दिया। इसके बाद जोश हेज़लवुड ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर घरेलू दर्शकों को चुप कराया। उन्होंने कप्तान रोहित को अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया और फिर श्रेयस अय्यर को भी कवर पर कैच कराकर चलता किया। जिससे भारत मुश्किल में आ गया था। लेकिन कोहली-राहुल की जोड़ी ने भारत को जीत दिलाई।

टॅग्स :शुभमन गिलबीसीसीआईआईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या