'संन्यास' पर कमेंट के बाद शोएब मलिक और रमीज राजा में छिड़ा ट्विटर पर वाकयुद्ध

Shoaib Malik and Ramiz Raja: शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को रमीज राजा द्वारा संन्यास की सलाह दिए जाने के बाद मलिक और राजा के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई

By भाषा | Published: April 10, 2020 6:47 AM

Open in App
ठळक मुद्देरमीज राजा ने दी थी शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को संन्यास की सलाहमलिक ने इस पर रमीज को भी दे डाली संन्यास की सलाह, रमीज ने दी जोरदार प्रतिक्रिया

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा के सीनियर खिलाड़ियों को गरिमामय ढंग से संन्यास लेने के बयान के बाद उनके और हरफनमौला शोएब मलिक के बीच शब्दों की जंग छिड़ गई है।

मलिक और मोहम्मद हफीज ने हाल ही में एक इंटरव्यू पर ऐतराज जताया जिसमें रमीज ने दोनों सीनियर क्रिकेटरों को संन्यास लेने की सलाह दी थी। हफीज ने चुप रहना मुनासिब समझा जबकि मलिक ने रमीज और हफीज को टैग करके तंज भरा ट्वीट किया।

संन्यास की बात पर ट्विटर पर भिड़े शोएब मलिक और रमीज राजा

उन्होंने लिखा,‘‘रमीज भाई मैं सहमत हूं । हम तीनों अपने करियर के आखिरी मोड़ पर हैं तो गरिमा के साथ साथ में संन्यास लेते हैं। मैं फोन करता हूं और 2022 के लिये तय करते हैं।’’

मलिक का ये तंज भरा ट्वीट रमीज राजा को पसंद नहीं आया और उन्होंने जवाब में लिखा,‘‘गरिमा के साथ संन्यास, किससे? मैं पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में जो सही लगता है, वह बोलता हूं । मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट फिर बुलंदियों पर पहुंचे। उससे मैं कभी संन्यास नहीं लूंगा मलिक साहब।’’ 

रमीज ने अगले ट्वीट में लिखा, '2022 में कमेंट्री शुरू करना मुश्किल होगा, क्योंकि य़े आपको लगभग मेरी उम्र का बना देगा, और करियर की जहां तक बात है, आपसे ट्यूटोरिल की जरूरत नहीं है, बल्कि इतिहास एक अच्छा शिक्षक है, आपको बताना चाहूंगा कि मैं तब रिटायर हुआ जब पाक टीम का कप्तान था।'

हालांकि मलिक और शोएब दोनों ने ही अपने ट्वीट्स में इमोजी बनाते हुए मामला हल्का करने की कोशिश की, लेकिन उनके कमेंट्स देखकर फैंस को उनके बीच की तल्खी का अहसास हो गया। 

टॅग्स :शोएब मलिकपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या