शोएब अख्तर का खुलासा, 2006 के फैसलाबाद टेस्ट में धोनी को जानबूझकर बीमर से किया था हिट

Shoaib Akhtar, MS Dhoni: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने माना है कि 2006 के फैसलाबाद टेस्ट में उन्होंने जानबूझकर धोनी के ऊपर बीमर फेंकी थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 08, 2020 1:57 PM

Open in App
ठळक मुद्देशोएब ने कहा कि उन्होंने 2006 के फैसलाबाद टेस्ट में हताश होकर धोनी पर बीमर फेंकी थीमैंने धोनी से उन पर जानबूझकर बीमर फेंकने के लिए माफी मांगी थी: अख्तर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक और विवादित बयान के साथ सामने आए हैं। हालांकि इस बार का उनका बयान उनके खेलने के दिनों के दौरान हुई एक घटना से जुड़ा है।

ये घटना 2006 में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए फैसलाबाद टेस्ट से जुड़ी, जो ड्रॉ हुआ था। सपाट विकेट पर पर पांच दिनों में 1600 से ज्यादा रन बने थे और ये मैच गेंदबाजों के लिए बुरा सपना साबित हुआ था। ये वही मैच था जिसमें एमएस धोनी ने 153 गेंदों में 148 रन की पारी खेलते हुए अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था।

अख्तर ने 25 ओवरों में 100 रन खर्च करके एक विकेट लिया। एक स्पैल के दौरान अख्तर हताश हो गए और धोनी को एक खतरनाक बीमर फेंकी। आकाश चोपड़ा के यूट्यूब शो पर अख्तर ने माना कि उन्होंने ये बीमर जानबूझकर फेंकी थी।

शोएब अख्तर ने कहा, 'जानबूझकर बीमर फेंकने के लिए धोनी से मांगी थी माफी'

नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अख्तर ने शो पर कहा, 'मैंने धोनी से उन पर जानबूझकर बीमर फेंकने के लिए माफी मांगी। ये पहली बार था जब मैंने जानबूझकर बीमर फेंकी। मेरा ख्याल है कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।' 

अख्तर ने कहा, 'वह बहुत ही अच्छा खेल रहे थे और विकेट बहुत धीमा था। धोनी मेरी गेंदों को लगातार मारते रहे और वह जिस तरह मुझे खेले मैं हताश हो गया।' इससे पहले अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को पहली गेंद पर आउट करने के बारे में भी बात की थी।

अख्तर ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY न्यूज पर एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने सुना था कि सचिन भगवान हैं। मैंने कहा कि ये भगवान हैं? इनकी खैरियत नहीं। उन्होंने मुझे नहीं पहचाना, मैंने उन्हें नहीं पहचाना। वह अपने एडिट्यूड में थे और मैं अपने। लेकिन मैं उन्हें पहली गेंद पर आउट करना चाहता था और ऐसा ही हुआ।'

टॅग्स :शोएब अख्तरभारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या