शिमरोन ने तूफानी शतक से रचा इतिहास, वेस्टइंडीज की बांग्लादेश पर आखिरी ओवर में 3 रन से रोमांचक जीत

West Indies vs Bangladesh: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 3 ओवर से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 26, 2018 12:49 IST

Open in App

गयाना, 26 जुलाई: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में में 3 रन से हराते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए शिमरन हेटमायेर के शानदार शतक की बदौलत 49.3 ओवर में 271 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 268 रन ही बना सकी। 21 वर्षीय शिमरोन कैरेबियन धरती में शतक जड़ने वाले वेस्टइंडीज क सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।

बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी ओवर में 8 रन की जरूरत थी लेकिन विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने मुशफिकुर रहीम के विकेट लेते हुए इस ओवर में 4 रन ही दिए और 3 रन से रोचक जीत वेस्टइंडीज की झोली में डाल दी। बांग्लादेश ने 272 रन के लक्ष्य के जवाब में जोरदार शुरुआत की और तमीम इकबार और अमानुल हक ने बांग्लादेश को 2.3 ओवर में 32 रन जोड़ते हुए तूफानी शुरुआत दिलाई। 

बांग्लादेश ने महज 26 गेंदों में ही अपनी सबसे तेज वनडे फिफ्टी पूरी कर ली। पिछले मैच के हीरो रहे तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन ने दूसरे विकेट 97 रन की जोरदार साझेदारी की लेकिन इन दोनों के आउट होते ही विंडीज ने शिकंजा कस दिया। शाकिब ने 72 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 56 जबकि तमीम ने 85 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। 

पढ़ें: चमके दिनेश कार्तिक और कोहली, एसेक्स के खिलाफ लड़खड़ाने के बाद भारत की जोरदार वापसी

इन दोनों के अलावा अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 67 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे अधिक 68 रन बनाए। लेकिन आखिरी ओवर में जब 8 रन की जरूरत थी तो पहली ही गेंद पर रहीम का आउट होना बांग्लादेश को भारी पड़ा और विंडीज ने 3 रन से मैच जीतते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।

पढ़ें: SL Vs IND Under-19: पवन शाह ने रिकॉर्ड दोहरे शतक से तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत की पकड़ मजबूत

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी विंडीज टीम के ओपनर फ्लॉप रहे लेकिन चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे शिमरॉन हेयमायेर ने सिर्फ 93 गेंदों में 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 125 रन की तूफानी शतकीय पारी खेलते हुए विंडीज टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया, वह 271 के स्कोर पर आउट होने वाले विंडीज के आखिरी बल्लेबाज रहे। उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :वेस्टइंडीज़शाकिब अल हसनवनडेबांग्लादेश

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या