कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण शेफील्ड शील्ड मैच स्थगित

By भाषा | Updated: September 28, 2021 13:09 IST

Open in App

ब्रिसबेन, 28 सितंबर कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण तस्मानिया और क्वींसलैंड के बीच होने वाला शेफील्ड शील्ड मैच स्थगित कर दिया गया है ।

अब यह मैच सत्र के आखिरी चरण में होगा । क्वींसलैंड में कोरोना के चार मामले आने के बाद तस्मानिया टीम ने खेलने से इनकार कर दिया और वापिस लौट गई।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉटएयू वेबसाइट के अनुसार मैच मंगलवार को सुबह होना था लेकिन क्वींसलैंड क्रिकेट ने टॉस से ठीक पहले इसके स्थगित होने की घोषणा की ।

क्रिकेट तस्मानिया ने कहा कि उसने एहतियात के तौर पर वापिस लौटने का फैसला किया है । क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि इस स्थगित मैच के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या