17 साल की शेफाली ने खेली धमाकेदार पारी, 12 गेंदों में 58 रन जड़ भारत को 11वें ओवर में ही दिला दी जीत

India Women vs South Africa Women, 3rd T20: भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और दक्षिण अफ्रीका को महज 112 के स्कोर पर रोक दिया।

By अमित कुमार | Updated: March 24, 2021 10:16 IST

Open in App
ठळक मुद्देशेफाली वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया। लगातार तेज गति से रन बनाने वाली शेफाली टी-20 रैंकिंग में टॉप पर हैं। शेफाली से टीम को आगे भी इस तरह की प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

INDW vs RSAW, 3rd T20I, South Africa Women tour of india, 2021: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की। शेफाली ने महज 30 गेंद में 60 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को 11वें ओवर में ही नौ विकेट से जीत दिला दी। अपनी इस पारी के दौरान शेफाली ने सात चौके और 5 छक्के जड़े। शेफाली ने 12 गेंदों में ही चौके और छक्कों की मदद से 58 रन बना लिए थे। 

शेफाली के पारी के दम पर ही भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि तीन मैचों की श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 112 रन का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम ने नौ ओवर शेष रहते हुए एक विकेट पर 114 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

टी20 रैंकिंग में टॉप पर हैं शेफाली वर्मा 

टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज शेफाली ने 30 गेंद की पारी में सात चौके और पांच छक्को की मदद से 60 रन बनाने के साथ पहले विकेट के लिए शेफाली के साथ 96 रन की साझेदारी की। शेफाली ने 28 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके लगाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली ने पहले ओवर में ही तीन चौके और एक छक्का लगाकर 18 रन बटोर शानदार शुरुआत दिलायी। 

लगातार तीन चौके लगाकर भारतीय टीम को दिलाई जीत

भारतीय टीम ने पावरप्ले के छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 71 रन बना लिये थे। पावरप्ले के बाद भी भारतीय बल्लेबाजों की आतिशी पारी जारी रही। शेफाली ने सेखुखुने की गेंद पर चौका लगाकर 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने नौवें ओवर में नोंडुमिसो शांगेज की पहली गेंद पर छक्का लगाया लेकिन तीसरी गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में इस्माइल को कैच थमा बैठी। इसके बाद स्मृति ने 11वें ओवर की आखिरी तीन गेदों पर लगातार तीन चौके लगाकर भारतीय टीम को नौ विकेट से शानदार जीत दिला दी।

टॅग्स :शेफाली वर्मामिताली राजहरमनप्रीत कौरस्मृति मंधाना

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या