टी10 के बाद अब बर्फ पर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे सहवाग और अफरीदी

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर रहे सहवाग और शाहिद अफरीदी अगले साल बर्फ पर टूर्नामेंट खेलते नजर आएंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 26, 2017 11:28 IST

Open in App

टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अगले साल फरवरी में बर्फ पर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। अफरीदी और सहवाग ने 8 और 9 फरवरी को स्विट्जरलैंड में होने वाले पूर्व क्रिकेटरों के 'सेंट मोरित्ज आइस क्रिकेट' के लिए हाथ मिलाया है। 

इस दो दिवसीय टी20 इवेंट में इन दोनों के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, मोहम्मद कैफ, शोएब अख्तर, महेला जयवर्धने, लसिथ मलिंगा, माइकल हसी, जैक कैलिस, डेनियल वेटोरी, नाथन मैकलम, ग्रांट एलियट, मोंटी पनेसर और ओवस शाह जैसे कई पूर्व स्टार क्रिकेटर खेलते नजर आएंगे।  

इस टूर्नामेंट में वैसे तो खिलाड़ी पारंपरिक क्रिकेटिंग गियर और लाल गेंद के साथ खेलते नजर आएंगे लेकिन वे स्पाइक्स की जगह स्पोर्ट्स शूज पहनकर खेलेंगे। इन मैचों के दौरान दिन में तो मौसम सुहावना रहने की संभावना है लेकिन न्यूनतम तापमान -20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या उम्मीद करनी चाहिए लेकिन मैं दुनिया के इस खूबसूरत हिस्से में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।' 

हाल ही में सहवाग और अफरीदी शारजाह में आयोजित हुए पहले टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे।

टॅग्स :बर्फ पर क्रिकेटवीरेंद्र सहवागशाहिद अफरीदी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या