IND vs NZ: संजय मांजरेकर ने दी बुमराह को गेंदबाजी को लेकर सलाह, फैंस ने कर दिया जमकर ट्रोल

Sanjay Manjrekar: संजय मांजरेकर ने तीसरे टी20 में सुपर ओवर में जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी पर कमेंट, फैंस ने कर दिया ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 31, 2020 13:56 IST

Open in App
ठळक मुद्देजसप्रीत बुमराह ने तीसरे टी20 में सुपर ओवर में दिए थे 17 रनमांजरेकर ने कहा कि बुमराह को सुपर ओवर में क्रीज का और इस्तेमाल करना चाहिए था

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और चर्चित कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में सुपर ओवर में गेंदबाजी को लेकर सलाह दी। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में सुपर ओवर में बुमराह ने 17 रन दिए थे, लेकिन रोहित के आखिरी दो गेंदों पर लगातार छक्कों की मदद से भारत ये मैच जीत गया था। 

दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार बुमराह की गेंदबाजी पर कमेंट करके संजय मांजरेकर सोशल मीडिया में ट्रोल हो गए।  

मांजरेकर ने बुमराह को दी गेंदबाजी की सलाह

मांजरेकर ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'बुमराह का सुपर ओवर देखा। वह इतने शानदार गेंदबाज हैं लेकिन वह अलग कोण बनाने के लिए क्रीज का और ज्यादा इस्तेमाल कर सकते थे।'

फैंस ने कर दिया मांजरेकर को जमकर ट्रोल

लेकिन फैंस को मांजरेकर का बुमराह को सलाह देना पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर को जमकर ट्रोल किया। कुछ यूजर ने लिखा, 'लेक्चर देना आसान होता है।' वहीं एक और यूजर ने लिखा कि मांजरेकर को अपने माइक्रोफोन में म्यूट बटन का इस्तेमाल करना चाहिए। 

बुधवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने पहले खेलते हुए रोहित के 40 गेंदों में 65 रन की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए, इसके जवाब में किवी टीम भी केन विलियम्सन की 48 गेंदों में 95 रन की जोरदार पारी के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। 

इसके बाद हुए सुवर ओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए और भारत ने रोहित शर्मा के आखिर दो गेंदों पर लगाए छक्कों की मदद मैच और सीरीज भी जीत ली। ये भारत की न्यूजीलैंड की धरती पर पहली टी20 सीरीज जीत है।  

टॅग्स :संजय मांजरेकरजसप्रीत बुमराहभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या