सलीम मलिक नहीं दे रहे ब्रिटेन में हुई बैठकों की जानकारी, आजीवन बैन हटना नामुमकिन!

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने पीसीबी और उसके अधिकारियों से गुजारिश की है कि उन पर से लाइफटाइम बैन हटना चाहिए...

By भाषा | Updated: April 24, 2020 14:04 IST

Open in App

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक देश में किसी भी क्रिकेट गतिविधि का हिस्सा नहीं बन सकते क्योंकि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को ब्रिटेन में हुई कुछ बैठकों की जानकारी मुहैया नहीं करा सके हैं। देश की निचली अदालत ने हालांकि मैच फिक्सिंग के कारण उन पर लगे आजीवन प्रतिबंध के फैसले को बदल दिया था।

पीसीबी में एक सूत्र ने कहा कि मलिक ने अभी तक 2013 में उन्हें जारी किये गये नोटिस का जवाब नहीं दिया है, जिसमें उनसे उन बैठकों की जानकारी मांगी गयी थी, जो उन्होंने साल 2000 में प्रतिबंधित होने के बाद की थीं।

सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘मलिक ने अभी तक उस नोटिस का जवाब नहीं दिया है, इसलिये पीसीबी और आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) उन्हें स्पष्ट बयान देने के इच्छुक नहीं हैं कि मलिक को किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि में भाग लेने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘बोर्ड ने साल 2000 में उन्हें प्रतिबंधित किया था और इसके बाद ब्रिटेन में उनकी कुछ बैठकें हुई थी जिसकी जानकारी आईसीसी के पास है, जिससे इन बैठकों के उद्देश्यों पर संदेह पैदा हुआ।’’

मलिक ने बुधवार को देश के क्रिकेट प्रशासकों से मैच फिक्सिंग के कारण उन पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया था ताकि वह कोचिंग का अपना सपना पूरा कर सकें।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या