हाल ही में विवाह के बंधन में बंधे बॉलीवुड के फेमस कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शनिवार (01 दिसंबर) को मुंबई में हुए रिसेप्शन में कई दिग्गज हस्तियां नजर आईं। इस रिसेप्शन फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही लगभग हर क्षेत्र के दिग्गज नजर आए। दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन में सचिन, धोनी, कपिल समेत कई स्टार खिलाड़ी भी नजर आए।
इस रिसेप्शन में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ नजर आए। लेकिन फोटो सेशन के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि साक्षी स्टेज छोड़कर चलीं गईं और फिर फोटो नहीं खिंचवाई।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में रिसेप्शन के फोटो शूट के दौरान धोनी और साक्षी के साथ हार्दिक पंड्या भी नजर आ रहे हैं। लेकिन फोटोग्राफर्स बार-बार साक्षी को धोनी के दाएं ओर खड़े होकर पोज देने का निवेदन कर रहे थे। कई बार ये बात सुनने के बाद साक्षी ने धोनी से मुस्कुराते हुए कहा, 'आई एम डन, बाय' (मेरा हो गया, बाय) और स्टेज से चली गईं।
दीपिका-रणवीर के इस रिसेप्शन में स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने बेटे अर्जुन और पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे जबकि महान क्रिकेटर रहे कपिल देव, स्टार टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और लारा दत्ता और स्टार फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया भी नजर आए।