नए साल के मौके पर कुक बने सचिन तेंदुलकर, पार्टी में दोस्तों के लिए बनाया चिकन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 2, 2018 18:11 IST

Open in App

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सचिन ने नए साल का जश्न अपने तरीके से मनाया है और इसका वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया। दरअसल सचिन ने इस साल का नया साल अपने दोस्तों के साथ मनाया और वीडियो में नए साल की शाम अपने दोस्तों के लिए कुछ पकाते हुए दिख रहे हैं।

30 सेकेंड के वीडियो में सचिन ने बताया है कि जिस तरह से खुशबू आ रही है, ऐसा लग रहा है कि चिकन शानदार पका है। वीडियो के साथ कैप्शन में सचिन ने लिखा है कि नए साल की शाम अपने दोस्तों के साथ मनाई, उनके लिए मैंने कुक किया। उम्मीद है कि वह अभी तक अपनी ऊंगलियां चाट रहे होंगे।

इससे पहले सचिन ने युवराज सिंह और अजित अगरकर के साथ भी नए साल का जश्न मनाया था। इसकी फोटो युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

फोटो में युवराज ब्लैक जैकेट और रेड हैट पहने हुए दिखे थे, तो सचिन सिल्वर टोपी और चोटी वाले बाल लगाए हुए नजर आए थे, वहीं अगरकर रेड जैकेट पहने हुए थे।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरन्यू ईयरनव वर्ष 2018

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या