सचिन ने आज ही के दिन लगाया था पहला टेस्ट शतक, 17 साल की उम्र में किया था यह कमाल

सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 100 शतक लगाए हैं और इसकी शुरुआत 14 अगस्त 1990 को हुई थी।

By सुमित राय | Updated: August 14, 2018 10:59 IST

Open in App

नई दिल्ली, 14 अगस्त।सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो अब तक नहीं टूटे हैं। सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 100 शतक लगाए हैं और इसकी शुरुआत 14 अगस्त 1990 को हुई थी। सचिन ने अपने शतकों की शुरुआत 28 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ 17 साल 112 दिन की उम्र में लगाया था।

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लबाजी करते हुए ग्राहम गूच, माइकल आर्थटन और रॉबिन स्मिथ की सेंचुरी की बदौलत 519 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद भारतीय पारी 432 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इसमें भारत की ओर से मोहम्मद अजहरुद्दीन के 179 और संजय मांजरेकर के 93 ने जोड़े।

इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाकर घोषित कर दिया। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 183 के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने मनोज प्रभाकर के साथ मिलकर मैच ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई। सचिन ने 119 रनों की पारी खेली थी और अपना पहला शतक पूरा किया था।

सचिन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 51 शतक लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी 49 शतक लगाए है। टेस्ट में सचिन का बेस्ट स्कोर 248 नॉट आउट है। यह उन्होंने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में बनाया था।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरक्रिकेट रिकॉर्डआईसीसीबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या