टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
सचिन ने वीडियो में नींबू तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं और लोगों को पेड़ से नींबू तोड़ना सीखा रहे हैं। इस नए वीडियो में सचिन ग्रे टीशर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए हैं और एक लंबी लकड़ी में लगे हुक में सहारे नींबू फंसाकर नीचे खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ समय बाद जब नींबू पड़े से नीचे गिरता है तो सचिन उसे कैच करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह कैच नहीं करत पाते। इस दौरान वीडियो को शूट करने वाला कमेंट्री करता है।
सचिन ने नए साल के मौके पर भी एक वीडियो शेयर किया था। 30 सेकेंड के वीडियो के साथ सचिन ने लिखा था, 'नए साल की शाम अपने दोस्तों के साथ मनाई, उनके लिए मैंने कुक किया। उम्मीद है कि वह अभी तक अपनी ऊंगलियां चाट रहे होंगे।'