बॉल टैम्परिंग मामले में फंसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सचिन ने ऐसे किया सपोर्ट

सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट जगत से कहा कि वे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रोफ्ट को समय दें।

By भाषा | Updated: March 30, 2018 11:52 IST

Open in App

नई दिल्ली, 30 मार्च। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट जगत से कहा कि वे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रोफ्ट को समय दें, जिन्होंने गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में अपनी संलिप्तता के लिए माफी मांगी है।

तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, 'उन्हें अपने किए पर पछतावा है और उन्हें अपने कृत्य के नतीजों के साथ रहना होगा। उनके परिवार के बारे में सोचें, क्योंकि खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार को भी यह झेलना होगा। अब समय आ गया है कि हम पीछे हटें और उन्हें थोड़ा समय दें।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण की जांच के बाद स्मिथ और वॉर्नर को सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से एक साल के लिए, जबकि कैमरन बेनक्रोफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित किया था। इसके अलावा स्मिथ प्रतिबंध खत्म होने के एक साल बाद तक टीम की कप्तानी नहीं कर पाएंगे, जबकि वॉर्नर को यह जिम्मेदारी कभी नहीं दी जाएगी। 

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरस्टीव स्मिथडेविड वॉर्नर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या