SA vs SL World Cup: 14 चौके, 3 छक्कों के साथ एडन मार्करम ने 49 गेंदों में ठोका विश्वकप का सबसे तेज शतक

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मार्कराम ने 2011 संस्करण में आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ'ब्रायन के 50 गेंदों के शतक को ध्वस्त करते हुए 49 गेंदों में तूफानी शतक बनाया।

By रुस्तम राणा | Updated: October 7, 2023 18:55 IST

Open in App
ठळक मुद्देमार्कराम ने 2011 संस्करण में आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ'ब्रायन के 50 गेंदों के शतक को तोड़ादक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ने 14 चौके, 3 छक्कों के साथ बाउंड्री से 74 रन बटोरे द. अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट पर 428 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया का 2015 का रिकॉर्ड तोड़ा

SA vs SL, World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्कराम ने शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी विश्व कप 2023 मैच के दौरान सबसे तेज वनडे विश्व कप शतक बनाया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मार्कराम ने 2011 संस्करण में आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ'ब्रायन के 50 गेंदों के शतक को ध्वस्त करते हुए 49 गेंदों में तूफानी शतक बनाया।

बल्लेबाजी के लिए भेजे गए दक्षिण अफ्रीका को सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (100) और तीसरे नंबर के रासी वान डेर डुसेन (108) ने भी शतक जड़कर जबरदस्त शुरुआत दी। दक्षिण अफ्रीका ने एक टीम की पारी में सर्वाधिक शतक (3) लगाने के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी की, 2015 में दो बार यह उपलब्धि हासिल की। इंग्लैंड एक ही पारी में तीन शतक बनाने वाली एकमात्र अन्य टीम है।

इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट पर 428 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया का 2015 का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका तीन बार 400 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई, जबकि एक ही विश्व कप पारी में तीन बल्लेबाजों द्वारा शतक बनाने का पहला उदाहरण भी दर्ज किया गया। मुकाबले को जीतने के लिए श्रीलंका को 429 रन बनाने होंगे, जो अपने आप में एक पहाड़ सा लक्ष्य है। 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपऐडेन मार्करामदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या