इंडिया ए टीम में मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत की जगह इन खिलाड़ियों को मिला मौका, वेस्टइंडीज ए से होगा मुकाबला

By भाषा | Updated: July 3, 2019 16:48 IST

Open in App

नई दिल्ली, तीन जुलाई। रुतुराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह और इशान किशन को वेस्टइंडीज ए दौरे के लिए भारत ए की 15 सदस्यीय एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

महाराष्ट्र के 22 साल के बल्लेबाज रुतुराज को चोटिल पृथ्वी शॉ की जगह टीम में शामिल किया गया है। अनमोलप्रीत और किशन को मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया गया है। अग्रवाल और पंत विश्व कप के लिए भारत की सीनियर टीम का हिस्सा हैं। मनीष पांडे की अगुआई वाली भारत ए टीम 11 जुलाई से मेजबान टीम के खिलाफ पांच वनडे और तीन टेस्ट की श्रृंखला खेलेगी।

संशोधित भारत एक वनडे टीम : मनीष पांडे (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह, शुभमन गिल, श्रेयष अय्यर, हनुमा विहारी, इशान किशन, राहुल चाहर, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कृणाल पंड्या, दीपक चाहर, खलील अहमद, आवेश खान और नवदीप सैनी। भाषा सुधीर नमिता नमिता

टॅग्स :ईशान किशनमयंक अग्रवालऋषभ पंतभारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या