RR vs CSK, IPL 2025: नीतीश राणा ने चेन्नई के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी, बताया जीत का राज

RR vs CSK, IPL 2025: राणा ने यह दिखाने में कोई समय बर्बाद नहीं किया कि वह फिंगरस्पिन पर इतना हावी क्यों है। उन्होंने अश्विन की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 31, 2025 11:02 IST

Open in App

RR vs CSK, IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 36 गेंद में 81 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स की जीत के सूत्रधार रहे बल्लेबाज नीतिश राणा ने कहा कि वह पावरप्ले के ओवरों का बखूबी इस्तेमाल करना चाहते थे । राणा ने इस आईपीएल सत्र में रॉयल्स की पहली जीत के बाद कहा ,‘‘ मैं नयी गेंद का सही इस्तेमाल करना चाहता था क्योंकि पावरप्ले अहम था । गेंद पुरानी होने के बाद स्पिन लेने लगती है । इसलिये मैं पावरप्ले में अधिकतम रन बनाना चाहता था ।’’

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘यह फैसला कोचों का था । मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिये तैयार हूं । यह रणनीतिगत फैसला था क्योंकि चौथे नंबर पर मैं अति आक्रामक होने की कोशिश कर रहा था और तीसरे नंबर पर रियान भी यही कर रहा था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं लंबे समय तक टिकना चाहता था और अच्छी बात यह है कि आज ऐसा कर सका ।’’ यह पूछने पर कि क्या अब वह तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे, उन्होंने कहा ,‘‘ आपको यह राहुल सर (मुख्य कोच द्रविड़) से पूछना होगा।"

टॅग्स :आईपीएल 2025नीतीश राणाराजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या