2021 टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं रॉस टेलर, कहा, 'उम्र के साथ-साथ आप सुस्त हो जाते हैं'

Ross Taylor: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा है कि वह भारत में होने वाले 2021 टी20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं, अगले साल टेलर 37 साल के हो जाएंगे

By भाषा | Updated: August 12, 2020 07:55 IST

Open in App
ठळक मुद्देउम्र के साथ साथ आप सुस्त हो जाते हैं लेकिन आपका अभ्यास, अनुभव और दिमाग और अहम हो जाता है: रॉस टेलरखाली मैदान पर खेलना भी अजीब है लेकिन अब इसकी आदत डालनी होगी: रॉस टेलर

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में खेल सकेंगे या नहीं। आईसीसी ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया जो 2022 में होगा। भारत में अगले साल टी20 विश्व कप यथावत रहेगा।

इस साल फरवरी में 100 टी20 मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने टेलर अगले साल 37 साल के हो जायेंगे। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘पता नहीं । उम्र के साथ साथ आप सुस्त हो जाते हैं लेकिन आपका अभ्यास, अनुभव और दिमाग और अहम हो जाता है।’’

इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर कभी नहीं रहा: रॉस टेलर

कैरेबियाई प्रीमियर लीग खेलने गए टेलर ने कहा, ‘‘सब कुछ अजीब है। इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर कभी नहीं रहा। पृथकवास और यह अब अटपटा है लेकिन जो है, सो है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट हमें खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलने की आदत है। खाली मैदान पर खेलना भी अजीब है लेकिन अब इसकी आदत डालनी होगी।’’ 

इस साल की शुरुआत में, टेलर 100 टी20 खेलने वाले पहले किवी पुरुष खिलाड़ी बने थे। उन्होंने भारत के खिलाफ घर में न्यूजीलैंड की सबसे हालिया टी20 सीरीज़ में मध्य क्रम में बैटिंग की थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच पारियों में 41.50 की औसत और 131.74 की स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए।

टेलर अब कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में गुयाना अमेजन वारियर्स के लिए खेलते नजर आएंगे, जो 18 अगस्त से त्रिनिदाद और टोबैगो में शुरू होगी।

टॅग्स :रॉस टेलरन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या