एम्सटेलवीन, 03 अगस्त: नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच शुक्रवार को दूसरे वनडे के दौरान नेपाल के रोहित कुमार पाउडेल ने नया इतिहास रच दिया। रोहित ने महज 15 साल 335 दिन की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया और वह वनडे खेलने वाले दुनिया के चौथे सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए।
सबसे कम उम्र में वनडे क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रजा के नाम है, जिन्होंने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 14 साल 233 दिन की उम्र में वनडे डेब्यू किया था।
दूसरे नंबर पर कीनिया के गुरदीप सिंह हैं जिन्होंने 2013 में 15 साल 258 दिन की उम्र में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।
शारजाह में 2010 में 15 साल 273 दिन की उम्र में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले कनाडा के नीतीश कुमार वनडे खेलने वाले डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के आकिब जावेद का नाम है जिन्होंने 16 साल 127 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 1998 में वनडे डेब्यू किया था।
भारत के लिए ये रिकॉर्ड 29 साल बाद भी महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने दिसंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल 238 दिन की उम्र में वनडे डेब्यू किया था।
सबसे कम उम्र में वनडे डेब्यू करने वाले क्रिकेटर
हसन रजा (पाकिस्तान)-14 साल 233 दिनगुरदीप सिंह (कीनिया)-15 साल 258 दिननीतीश कुमार (कनाडा)-15 साल 273 दिनरोहित कुमार पाउडेल (नेपाल)-15 साल 335 दिनआकिब जावेद (पाकिस्तान)-16 साल 127 दिनयू पुंजा (यूएई)-16 साल 206 दिनशाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)-16 साल 215 दिनरामवीर राय (यूएई)-16 साल 229 दिनसचिन तेंदुलकर (भारत)-16 साल 238 दिनमुजबी-उर-रहमान (अफगानिस्तान)-16 साल 252 दिनवकार यूनिस (पाकिस्तान)-16 साल 253 दिन
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।