रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 की शुरुआत मुंबई में 7 मार्च से होने जा रही है। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन 16 दिनों के लिए किया गया है, जिसमें भारत समेत कुल 5 देशों के महानतम क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं।
बता दें कि 22 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में इसमें सचिन, सहवाग के अलावा ब्रायन लारा, ब्रेट ली, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान समेत कई दिग्गज खेलते नजर आएंगे।
इंडिया लीजेंड्स:
वेस्टइंडीज लीजेंड्स:
Now here's a team to watch out for at the @RSWorldSeries, which starts on March 7! Presenting the official squad of @IndiesLegends, headed by @BrianLara. #UnacademyRoadSafetyWorldSe
ries#YehJungHaiLegendary#LegendsAreBack#T20#Cricket#RoadToSafety#WestIndiesLegendspic.twitter.com/LzezrLUsmD
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) February 20, 2020
इस दौरान भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 11 मुकाबले खेले जाने हैं। लीग और फाइनल सहित दो चरणों में ये टूर्नामेंट होगा और राउंड रॉबिन खत्म होने के बाद प्वाइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। सभी मैच महाराष्ट्र के वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम, एमएसीए स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पूरा शेड्यूल:
रोचक बात ये है कि सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 नवंबर 2013 को इसी वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। अब उसी वेस्टइंडीज के विरुद्ध वह शनिवार को मैदान पर उतर रहे हैं।