रणजी ट्रॉफी: वसीम जाफर ने ठोका अपना 56वां शतक, मुंबई के खिलाफ विदर्भ विशाल स्कोर की ओर

Wasim Jaffer: अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने करियर का 46वां प्रथम श्रेणी शतक ठोकते हुए रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ विदर्भ को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

By भाषा | Updated: December 30, 2018 18:40 IST

Open in App

नागपुर, 30 दिसंबर: अनुभवी वसीम जाफर ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए रविवार को यहां 178 रन की आकर्षक पारी खेली जिससे विदर्भ ने मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच के पहले दिन चार विकेट पर 389 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ कदम बढ़ाये। 

विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद जाफर ने वर्तमान सत्र का तीसरा और लगातार दूसरा शतक पूरा किया। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 56वां शतक है जिसके लिये उन्होंने 196 गेंदें खेली तथा 22 चौके और दो छक्के लगाये। 

जाफर ने इस बीच अथर्व ताइडे (95) के साथ दूसरे विकेट के लिये 199 और गणेश सतीश (नाबाद 77) के साथ तीसरे विकेट के लिये 112 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की। स्टंप उखड़ने के समय सतीश के साथ मोहित काले 33 रन पर खेल रहे थे। 

मुंबई की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर ध्रुमिल मातकर ने 92 रन देकर तीन विकेट लिये हैं जबकि टीम इंडिया के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला। 

टॅग्स :वसीम जाफररणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या