रणजी मैच के दौरान फिर से मैदान पर मिला सांप, रोकना पड़ गया खेल

पिछले महीने आठ दिसंबर को विजयवाडा में आंध्र और विदर्भ के बीच भी ऐसी ही घटना देखने को मिली जब मैदान पर सांप घुस आया था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 6, 2020 19:29 IST

Open in App

मुंबई-कर्नाटक के बीच मुंबई बांद्रा कुरला कॉम्पलेक्स में खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन मैदान पर सांप मिलने से एक बार फिर हड़कंप मच गया। इसके चलते खेल को कुछ समय के लिए रोक देना पड़ गया।

द हिंदू के एक रिपोर्टर के ट्वीट के अनुसार, रविवार को मैदान पर सांप मिलने के बाद सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया। रिपोर्टर ने ट्विटर पर सांप पकड़ने वाले का फोटो पोस्ट किया है। सांप पकड़ने वाला इस फोटो में सांप को अपने हाथों में ले रखा था।

रिपोर्टर ने ट्विटर पर फोटो के साथ लिखा, " बांद्रा कुरला कॉम्पलेक्स में दिन की घटना। सांप पकड़ने वाले दिन में दूसरी बार दिखाई देते हुए। हालांकि यह गैर विषैली सांप है।"

बता दें कि पिछले महीने आठ दिसंबर को विजयवाडा में आंध्र और विदर्भ के बीच भी ऐसी ही घटना देखने को मिली जब मैदान पर सांप घुस आया था। बाद में मैदानकर्मियों ने इसे पकड़ लिया था, लेकिन इसके कारण मैच देरी से शुरू हुआ था।

खराब मौसम से उप्र को झटका, तमिलनाडु को ड्रा मैच में तीन अंक: उत्तर प्रदेश की खराब मौसम के कारण तमिलनाडु के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में जीत दर्ज करने की उम्मीदें समाप्त हो गयी और उसे आखिर में केवल एक अंक से संतोष करना पड़ा। सौरभ कुमार (39 रन देकर पांच विकेट) की दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को 154 रन पर आउट कर दिया। 

उत्तर प्रदेश को इस तरह से 160 रन का लक्ष्य मिला। उसने तेज शुरुआत की और सात ओवर में 41 रन बना दिये लेकिन टी नटराजन ने रिंकू सिंह (27) और मोहम्मद सैफ को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया। जब उत्तर प्रदेश का स्कोर दो विकेट पर 42 रन था तब खराब मौसम के कारण खेल रोकना पड़ा और आखिर में मैच ड्रा घोषित कर दिया गया। तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश के 175 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 180 रन बनाये थे जिससे उसे तीन अंक मिले। उत्तर प्रदेश के सौरभ ने मैच में 83 रन देकर दस विकेट लिये और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

उधर धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच मैच में बारिश के कारण चौथे दिन केवल 28 ओवर का खेल हो पाया। यह मैच आखिर में ड्रा छूटा जिसमें मध्य प्रदेश ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किये। मध्य प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश के 175 रन के जवाब में अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 427 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। हिमाचल प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 285 रन बनाये। उसकी इस पारी का आकर्षण कप्तान अंकित कलसी (115) का शतक रहा। 

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीमुंबई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या