19 साल के रहमानुल्लाह गुरबाज की तूफानी पारी, 45 गेंद और 87 रन, 7 छक्के और 6 चौके मारे

Afghanistan vs Zimbabwe 1st T20: 19 साल के गुरबाज ने आयरलैंड के खिलाफ शतक जमाकर इतिहास रच दिया था।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 17, 2021 18:51 IST

Open in App
ठळक मुद्देजिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।गुरबाज ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्‍शा।चौके और छक्के की बरसात कर दी।

Afghanistan vs Zimbabwe 1st T20: अफगानिस्‍तान के विकेटकीपर बल्‍लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने तूफानी पारी खेली। गुरबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बनाए।

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुरबाज ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्‍शा और मैदान में हर तरफ करारे शाट जमाये। चौके और छक्के की बरसात कर दी। हाल ही में गुरबाज ने वनडे करियर में इतिहास रचा था। 

19 साल के गुरबाज ने आयरलैंड के खिलाफ शतक जमाकर इतिहास रच दिया था। डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही गुरबाज ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। गुरबाज ने 45 गेंद में 87 रन की पारी खेली। पारी के दौरान 7 छक्के और 6 चौके मारे। गुरबाज और असगर ने धमाकेदार शॉट लगाए। गुरबाज ने असगर अफगान के साथ पारी को आगे बढ़ाया। गुरबाज ने तीसरा अर्धशतक पूरा किया। 

टॅग्स :अफगानिस्तान क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्डअफगानिस्तानज़िम्बाब्वे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या