शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग से तोड़ा नाता, वसीम अकरम ने ली जगह

पाकिस्तान के आक्रामक हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग की कराची किंग्स टीम से नाता तोड़ लिया है।

By भाषा | Updated: November 16, 2018 17:24 IST

Open in App

कराची, 16 नवंबर। पाकिस्तान के आक्रामक हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग की कराची किंग्स टीम से नाता तोड़ लिया है, लेकिन उनकी जगह महान गेंदबाज वसीम अकरम ने ली है । 

अफरीदी कराची किंग्स टीम के अध्यक्ष थे और एक सत्र में उसके लिये खेले थे। उनकी रवानगी का कारण यह है कि टीम के मालिक सलमान इकबाल ने उनसे यूएई में होने वाली टी10 लीग से नहीं जुड़ने के लिये कहा था।

अफरीदी ने इसे मानने से इनकार करके कराची किंग्स टीम ही छोड़ दी । इसके बाद इकबाल ने वसीम अकरम से संपर्क किया जो पिछले सत्र में मुल्तान सुल्तांस टीम से जुड़े थे।

अकरम ने साफ तौर पर कहा कि वह टी10 लीग के प्रतिभा तलाश निदेशक और मराठा अरेबियंस टीम के कोच बने रहेंगे।

टॅग्स :शाहिद अफरीदीवसीम अकरम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या