ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए मोहम्मद शमी कर रहे हैं ये खास तैयारी, कंगारुओं का होगा काम तमाम!

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि वह अपने प्रतिद्वंद्वियों के वीडियो देखकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली श्रृंखला की तैयारी कर रहे हैं।

By भाषा | Updated: November 13, 2018 08:53 IST

Open in App

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि वह अपने प्रतिद्वंद्वियों के वीडियो देखकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली श्रृंखला की तैयारी कर रहे हैं। भारतीय तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन बल्लेबाज नहीं चले थे और टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।

शमी ने कोलकाता में पत्रकारों से कहा, ‘‘जहां तक तेज गेंदबाजों का सवाल है तो हमने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था। हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी कर रहे हैं और कई तरह के वीडियो देख रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी रणनीति जितना संभव हो इस श्रृंखला पर ध्यान देने का है, क्योंकि हमारा प्रतिद्वंद्वी काफी मजबूत है। हम अपनी लाइन एवं लेंथ सही करने के लिए काम करेंगे।’’

शमी ने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी के बारे में कहा, ‘‘अगर वे नहीं खेलते हैं तो निश्चित तौर पर उनकी टीम कमजोर होगी, लेकिन आखिर में आपको अपनी रणनीति के हिसाब से चलना होता है और अपने मजबूत पक्षों पर काम करना होता है।’’

टॅग्स :मोहम्मद शमीभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या