चेन्नई, छह फरवरी इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने यहां मेहमान टीम के खिलाफ शुरूआती टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के स्पैल की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘अनसंग हीरो’ कहा।
इशांत ने शनिवार को तीसरे सत्र में लगातार गेंदों पर जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर को आउट किया।
पीटरसन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘इशांत का यहां शानदार छोटा स्पैल। और मैं कहूंगा कि शानदार क्योंकि मैदान पर 170 ओवर जेल की सजा की तरह हैं। वह एक ‘अनसंग हीरो’ (जो शानदार काम करे, लेकिन उतना सम्मान नहीं मिलता) भी है। वह भारतीय क्रिकेट में कई वर्षों से है। तेज गेंदबाज के तौर पर यह बहुत ही प्रशंसनीय है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।