PCB central contract list 2023: पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान को फायदा, वेतन को पीसीबी ने किया अपग्रेड, देखें खिलाड़ी की लिस्ट

PCB central contract list 2023: पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद का करार बृहस्पतिवार को ‘डी’ श्रेणी की बजाय ‘बी’ श्रेणी का कर दिया गया। उनकी कप्तानी में टीम टेस्ट सीरीज खेलने आस्ट्रेलिया रवाना हो गई।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 30, 2023 15:36 IST

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान ने विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद कई बदलाव किए हैं।पाकिस्तान ने टेस्ट में शान मसूद को नया कप्तान नियुक्त किया है।विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र के खत्म होने तक 15 नवंबर को टेस्ट कप्तानी सौंपी गई थी।

PCB central contract list 2023: वनडे विश्व कप के बाद द्विपक्षीय सीरीज शुरू हो गई है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है और पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो गई। पाकिस्तान ने विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद कई बदलाव किए हैं।

बाबर आजम के सभी प्रारूपों में कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान ने टेस्ट में शान मसूद को नया कप्तान नियुक्त किया है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मसूद को श्रेणी डी से श्रेणी बी में पदोन्नत कर दिया है, क्योंकि उन्हें लाल गेंद वाले क्रिकेट का कप्तान बनाया गया है।

बाबर आजम के कप्तानी से हटने के बाद 34 वर्ष के मसूद को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र के खत्म होने तक 15 नवंबर को टेस्ट कप्तानी सौंपी गई थी। पीसीबी ने बयान में कहा,‘पीसीबी ने पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान शान मसूद का केंद्रीय करार डी की बजाय बी श्रेणी का कर दिया है।

बोर्ड की यह नीति है कि ए या बी श्रेणी से नीचे के करार वाला क्रिकेटर अगर कप्तान बनता है तो कप्तान रहने तक उसका करार बी श्रेणी का होगा।’ मसूद ने पाकिस्तान के लिये 30 टेस्ट में 1597 रन बनाये हैं। पाकिस्तानी टीम आस्ट्रेलिया में 14 दिसंबर से पर्थ में पहला टेस्ट खेलेगी। इससे पहले छह से नौ दिसंबर तक कैनबरा में अभ्यास मैच खेला जाना है। 

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डशान मसूदबाबर आजमपाकिस्तान क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या