PBKS vs LSG: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हराया, टीम की जीत में चमके प्रभसिमरन और अर्शदीप

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में एलएसजी 237 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 199 रन बना सकी।

By रुस्तम राणा | Updated: May 4, 2025 23:27 IST

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने खेली 91 रनों (48 गेंदों में) की पारीवहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में केवल 16 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिएएलएसजी 237 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 199 रन बना सकी

PBKS vs LSG, IPL 2025: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अहम मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 37 रनों से मात दी। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में एलएसजी 237 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 199 रन बना सकी। इस जीत के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान से अब दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है। उसके 11 मैच में 7 जीत के साथ 15 अंक हैं। जबकि एलएसजी की यह इतने ही मुकाबलों में छठी हार है। प्वाइंट टेबल पर वह सातवें स्थान पर है। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी की बल्लेबाजी का शुरुआती  क्रम ढह गया। टीम ने पावर प्ले के अंदर अपने तीन विकेट (मिचेश मार्श 0 रन, निकोलस पूरन 6 रन और एडन मारक्रम 13 रन) गंवा दिए। हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाज आयुष बडोनी ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 4 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए। उनके अलावा पुछल्ले बैटर अब्दुल समद ने 24 गेंदों में 45 रन जोड़े। हालांकि दोनों की बल्लेबाजी टीम को जिताने के लिए नाकाफी थी। पीबीकेएस के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में केवल 16 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं चहल और मार्कस स्टोइनिस के खाते में एक-एक सफलता आई। 

इससे पहले पंजाब किंग्स ने युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (91 रन) के अर्धशतक की मदद से एलएसजी के खिलाफ 5 विकेट पर 236 रन बनाए। इस छोटे कद के बल्लेबाज ने शानदार शॉट्स लगाते हुए 48 गेंद की पारी में छह चौके और सात छक्के जड़े। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रन और जोश इंग्लिस ने 30 रन का योगदान दिया। एलएसजी के लिए आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने दो दो विकेट हासिल किए। प्रिंस यादव को एक विकेट मिला। 

टॅग्स :आईपीएल 2025पंजाब किंग्सलखनऊ सुपरजायंट्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या