373 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की खराब शुरूआत

By भाषा | Updated: December 29, 2020 13:06 IST

Open in App

माउंट मोनगानुई, 29 दिसंबर (एपी) टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिये जबकि न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को पाकिस्तान पर जीत की दिशा में कदम बढा दिये ।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 373 रन का लक्ष्य दिया । पहली पारी में 431 रन बनाने के बाद उसने पाकिस्तान को 239 रन पर आउट करके 192 रन की बढत ली । न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 180 रन पर घोषित की ।

कप्तान केन विलियमसन ने चाय से ठीक 30 मिनट पहले पारी की घोषणा की ।

जवाब में पाकिस्तान ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया जब स्कोर बोर्ड पर मात्र चार रन टंगे थे । चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने तीन विकेट 71 रन पर गंवा दिये थे और उसे अभी भी 202 रन और बनाने हैं । अजहर अली 34 और फवाद आलम 21 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

ट्रेंट बोल्ट ने आबिद अली को पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर आउट किया जबकि टिम साउदी ने अगले ओवर में शान मसूद को पवेलियन भेजा । साउदी ने नौ ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिये । वह रिचर्ड हैडली (431) और डेनियल विटोरी (361) के बाद 300 टेस्ट विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे और दुनिया के 34वें गेंदबाज हो गए । उन्होंने 76 टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ ।

आबिद का कैच विकेटकीपर बी जे वाटलिंग ने लपका जो उनका 250वां कैच था । वहीं मसूद ने पहली स्लिप में रोस टेलर को कैच थमाया ।

इससे पहले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों टॉम ब्लंडेल और टॉम लाथम ने पहले विकेट के लिये 111 रन जोड़े । ब्लंडेल ने 64 और लाथम ने 53 रन बनाये ।

विलियमसन ने 33 गेंद में 21 रन बनाये जबकि हेनरी निकोल्स ने पांच गेंद में 11 रन बनाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या