पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया न्यौता, मार्च में हो सकती है टी20 सीरीज

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को अगले साल भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के बाद पाकिस्तान का दौरा करने के लिये औपचारिक निमंत्रण भेज दिया गया है।

By भाषा | Updated: November 27, 2019 20:47 IST

Open in App

पाकिस्तान ने अगले साल तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीका को देश का दौरा करने के लिये आमंत्रित किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को अगले साल भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के बाद पाकिस्तान का दौरा करने के लिये औपचारिक निमंत्रण भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें पाकिस्तान का दौरा करने और तीन टी20 मैच खेलने के लिये आमंत्रित किया है और उनका रवैया अच्छा है। ’’ अगर दक्षिण अफ्रीका दौरा करने के लिये तैयार हो जाता है तो इसका आयोजन पाकिस्तान सुपर लीग के बाद मार्च के अंतिम सप्ताह में हो सकता है।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या