Pakistan home season: नौ टेस्ट, 14 वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की मेजबानी, देखिए पाकिस्तान शेयडूल

Pakistan home season: पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा, ‘ये सीरीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का स्थान मजबूत करने के लिए हमारी रणनीति का अहम हिस्सा है।’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 5, 2024 18:41 IST

Open in App
ठळक मुद्देरावलपिंडी (21 से 25 अगस्त) और कराची (30 अगस्त से तीन सितंबर) में दो टेस्ट खेलेगा।वेस्टइंडीज कराची (16 से 20 जनवरी) और मुल्तान (24 से 28 जनवरी) में दो टेस्ट के लिए दौरा करेगी।मुल्तान (सात से 11 अक्टूबर), कराची (15 से 19 अक्टूबर) और रावलपिंडी (24 से 28 अक्टूबर) में होंगे।

Pakistan home season: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतिम समय में अंतरराष्ट्रीय सीरीज घोषित करने की परंपरा से हटते हुए शुक्रवार को पुष्टि की कि पुरुष टीम 2024-25 सत्र में इंग्लैंड के खिलाफ ‘हाई प्रोफाइल’ सीरीज सहित नौ टेस्ट, 14 वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। पाकिस्तान इस साल अक्टूबर में तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा जबकि बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के दौरे भी कैलेंडर में शामिल हैं। पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा, ‘ये सीरीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का स्थान मजबूत करने के लिए हमारी रणनीति का अहम हिस्सा है।’

पीसीबी ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश रावलपिंडी (21 से 25 अगस्त) और कराची (30 अगस्त से तीन सितंबर) में दो टेस्ट खेलेगा और अंतरराष्ट्रीय सत्र की शुरुआत करेगा जिसका समापन नौ मार्च को प्रस्तावित आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी 2025 फाइनल से होगा। पाकिस्तान का सामना तीन टेस्ट में इंग्लैंड से होगा जो मुल्तान (सात से 11 अक्टूबर), कराची (15 से 19 अक्टूबर) और रावलपिंडी (24 से 28 अक्टूबर) में होंगे जबकि वेस्टइंडीज कराची (16 से 20 जनवरी) और मुल्तान (24 से 28 जनवरी) में दो टेस्ट के लिए दौरा करेगी।

इनके अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज भी होगी। पाकिस्तान इस दौरान नौ वनडे, इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा। बांग्लादेश 2020 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगा।

टॅग्स :आईसीसीपाकिस्तान क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या