Pakistan Cricket Board: पीसीबी की हालत खस्ता, खिलाड़ी को नहीं दे रहा दैनिक भत्ता, केवल दिन में 3 टाइम भोजन?

Pakistan Cricket Board: संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 14, 2024 21:36 IST

Open in App
ठळक मुद्देPakistan Cricket Board: दिन में तीन बार पूरा भोजन उपलब्ध करा रहा है।Pakistan Cricket Board: खिलाड़ियों को दैनिक भत्ता नहीं दिया जा रहा।Pakistan Cricket Board: बोर्ड अब रहने की सुविधा दे रहा है।

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय शिविरों में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते समाप्त करने का फैसला किया है। खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का दैनिक भत्ता नहीं देने के फैसले से वे काफी निराश और परेशान हैं। पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘खिलाड़ियों को दैनिक भत्ता नहीं दिया जा रहा है क्योंकि बोर्ड अब उन्हें रहने की सुविधा दे रहा है।

दिन में तीन बार पूरा भोजन उपलब्ध करा रहा है।’ लेकिन दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए मुल्तान में ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा ले रही खिलाड़ियों को लगता है कि यह फैसला न्यायसंगत नहीं था क्योंकि वे देश के अलग अलग हिस्सों से इकट्ठी हुई थीं।

दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले ही मुल्तान पहुंच चुकी है और 17 सितंबर से शुरू होने वाली सफेद गेंद की सीरीज की तैयारी कर रही है जिसे अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या