ऐतिहासिक टेस्ट में आयरलैंड को मिली हार, पाकिस्तान ने दर्ज की 5 विकेट से जीत

इमाम के नाबाद 74 रन के बदौलत पाकिस्तान ने आयरलैंड को ऐतिहासिक पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के अंतिम दिन पांच विकेट से हरा दिया।

By भाषा | Updated: May 15, 2018 22:52 IST

Open in App

डबलिन, 15 मई। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के नाबाद 74 रन के बदौलत पाकिस्तान ने आयरलैंड को उसके ऐतिहासिक पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के अंतिम दिन पांच विकेट से हरा दिया। जीत के लिए चौथी पारी में पाकिस्तान को 160 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 14 रन पर तीन विकेट खोकर मुश्किल में फंस गई थी। अपना पदार्पण मैच खेल रहे इमाम ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और टीम की जीत सुनिश्चित की।

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के रिश्तेदार इमाम ने बाबर आजम (59) के साथ चौथे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की। इससे पहले फॉलोआन खेलते हुए आयरलैंड ने पांचवें दिन की शुरुआत सात विकेट पर 319 रन से की। टीम हालांकि 20 रन और जोड़कर 339 रन पर ऑल आउट हो गई।

आयरलैंड के लिए पहला टेस्ट शतक लगाने वाले केविन ओ ब्रायन अपनी पहली गेंद पर ही आउट हो गए। उनकी 118 रन की पारी का अंत मोहम्मद अब्बास ने किया। केविन को पवेलियन भेजने के बाद अब्बास ने निचले क्रम के बाकी दोनों बल्लेबाजों को भी पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 66 देकर पांच विकेट लिए।

टॅग्स :आयरलैंडपाकिस्तानटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या