PAK vs SL: एक दशक बाद पाकिस्तान में खेला जा रहा टेस्ट मैच, किए गए ये खास इंतजाम

PAK vs SL: बुधवार को शुरू हुए टेस्ट में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के लिए रावलपिंडी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है जहां पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय भी है।

By भाषा | Updated: December 11, 2019 17:13 IST

Open in App

श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले के एक दशक बाद बुधवार से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार पाकिस्तान में हो रहे टेस्ट मैच के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। वर्ष 2009 में आतंकी हमले का निशाना बनने वाली श्रीलंका की टीम रावलपिंडी और कराची में दो टेस्ट खेलने के लिए एक बार फिर पाकिस्तान आई है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि इससे वह अन्य टीमों को भी देश का दौरा करने के लिए मना पाएगा।

बुधवार को शुरू हुए टेस्ट में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के लिए रावलपिंडी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है जहां पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय भी है। पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने टास के दौरान कहा, ‘‘बेशक यह पाकिस्तान क्रिकेट में एक ऐतिहासिक दिन है और हम सभी रोमांचित हैं। हम जीत दर्ज करके इस लम्हे को यादगार बनाना चाहते हैं इसलिए हमने कमर कस ली है।’’

स्टेडियम के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस को तैनात किया गया है जो प्रशंसकों पर नजर रख रही है। स्टेडियम की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद किया गया है। बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद प्रशंसक स्टेडियम में जाते हुए काफी रोमांचित दिखे। इनमें से कई प्रशंसक पहली बार मैदान पर टेस्ट मैच देखने पहुंचे।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डश्रीलंका क्रिकेट टीमपाकिस्तानटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या