PAK vs SA: मार्करम की 91 रनों की पारी से दक्षिण अफ्रीका की पाकिस्तान पर 1 विकेट से जीत, अंक तालिका में भी जमाया शीर्ष पर कब्जा

मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Updated: October 27, 2023 22:43 IST

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई में शुक्रवार को खेले गए विश्वकप मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरायाइस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका टीम अंक तालिका में भारत को पछाड़ अब शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैतबरेज शम्सी ने 4 विकेट लिए, तो वहीं बल्लेबाजी में एडेन मार्करम ने 91 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली

PAK vs SA CWC 2023: चेन्नई में शुक्रवार को खेले गए विश्वकप मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका टीम अंक तालिका में भारत को पछाड़ अब शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। अंक तालिका में भारत और साउथ अफ्रीका दोनों के 10-10 अंक हैं। हालांकि बावुमा के नेतृत्व वाली टीम रोहित शर्मा की मेन्स इन ब्लू से नेट रन रेट में आगे है। साउथ अफ्रीका की इस जीत में जहां गेंदबाजी में तबरेज शम्सी ने 4 विकेट लिए, तो वहीं बल्लेबाजी में एडेन मार्करम ने अर्धशतकीय पारी खेली। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को इनफॉर्म बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने शानदार शुरुआत दी। उन्होंने 14 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बाद कप्तान बावुमा (24) और वान डर दुसें (21) समेत अन्य बल्लेबाज बड़े स्कोर करने में नाकाम रहे। लेकिन एडेन मार्करम एक छोर से बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने 93 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 91 रनों की पारी खेली। हालांकि वह खेल को समाप्त नहीं कर सके। केशव महाराज (7) और तबरेज (4) ने नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके और अंत में उन्होंने टीम की मैच में वापसी भी कराई। ओसामा मीर और वसीम जूनियर ने 2-2 विकेट झटके। जबकि हारिस रउफ ने भी 2 विकेट लिए। 

इससे पहले पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम और सउद शकील की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 46.4 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाते हुए 270 रन बनाए थे। इसमें शादाब खान के 36 गेंदों में 43 रनों का भी योगदान रहा। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से स्पिन गेंदबाज तबरेज शस्मी ने सर्वाधिक 10 ओवर में 60 देते हुए 4 विकेट झटके। उनके अलावा मार्को यानसेन ने 3 विकेट अपने नाम किए। गेराल्ड ने दो सफलताएं ली, जबकि लुंगी एनगिडी के नाम एक विकेट रहा।   

 

 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमऐडेन मार्कराम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या