PAK vs BAN: पाकिस्तान दौरे के लिए बांग्लादेशी टीम का ऐलान, विश्व कप के बाद एक बार फिर से दिखेगा ये खिलाड़ी

तमीम विश्व कप-2019 के बाद से कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। विश्व कप में भी उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 18, 2020 15:24 IST

Open in App

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में तमीम इकबाल और रूबेल हुसैन की वापसी हुई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। 

बांग्लादेश की टीम में 20 वर्षीय हसन महमूद को डेब्यू मौका दिया गया है। महमूद ने अब तक 13 टी20 मुकाबलों में 10 शिकार किए हैं। इस दौरान उनका औसत 37.9 का रहा है। वह 9 प्रथम श्रेणी मैचों में 24, जबकि 15 लिस्ट ए मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं।

तमीम विश्व कप-2019 के बाद से कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। विश्व कप में भी उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। अक्टूबर में भारत दौरे पर उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन निजी कारणों के चलते वह टीम में शामिल नहीं हो सके थे। इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टी20 मैच दिसंबर 2018 में खेला था। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले वह ग्रोइन इंजरी से उबर चुके हैं। वहीं रूबेल हुसैन भी अगस्त 2018 के बाद एक बार फिर से टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं।

बांग्लादेश: महमूदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन, लिट्टन दास, मोहम्मद मिथुन, अफिफ हुसैन, मेहदी हसन, अमीनुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शफीउल इस्लाम, अल-अमीन हुसैन, रूबल हुसैन, हसन महमूद।

टॅग्स :बांग्लादेश क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमतमीम इकबाल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या